न्यूज़ डेस्क/सर्वोदय न्यूज़:- राजधानी दिल्ली सोमवार शाम जोरदार धमाके से दहल उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में हुए विस्फोट में अब तक 8 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हैं।
हालांकि दिल्ली पुलिस ने अब तक इसे आतंकी हमला नहीं बताया है, लेकिन आशंकाओं का बाजार गर्म है और जांच कई एंगल से की जा रही है।
धमाके की तीव्रता ने उड़ा दिए परखच्चे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका इतना भीषण था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां जलकर खाक हो गईं।कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए और उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो गया।स्ट्रीट लाइट्स टूट गईं और आसपास की इमारतों के शीशे चकनाचूर हो गए।
सोमवार को लाल किले का बाजार बंद रहता है, जिससे भीड़ कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया, वरना मृतकों की संख्या और बढ़ सकती थी।
जांच में जुटी एजेंसियां, NSG की टीम मौके पर
दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि एक कार रेड लाइट की ओर बढ़ रही थी, तभी उसमें विस्फोट हुआ। फिलहाल NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) की टीम मौके पर मौजूद है और जांच जारी है।
यह भी पढ़े:- कृषि उत्पादों के निर्यात पर अब 30% भाड़ा देगी यूपी सरकार
आग इतनी भीषण थी कि दमकल की 7 गाड़ियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
पीएम मोदी और गृह मंत्री ने ली जानकारी
घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे मामले की जानकारी गृह मंत्री अमित शाह से ली। वहीं अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा से फोन पर बात कर ताज़ा अपडेट लिया और तेज़ी से जांच पूरी करने के निर्देश दिए।
देशभर में हाई अलर्ट
धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। मुंबई, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और चेकिंग अभियान जारी है।
VIDEO में देखें धमाके के बाद का मंजर
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,
जिसमें दिख रहा है कि धमाके के बाद सड़क पर चारों ओर धुआं फैल गया और वाहन जलते नजर आ रहे हैं। लोग भयभीत होकर भागते दिखे और पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी।



