Thursday, November 13, 2025

Buy now

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

दिल्ली धमाके को राहुल गांधी ने बताया ‘हादसा’, जताया दुख -पढ़ें क्या लिखा पोस्ट में

न्यूज़ डेस्क/सर्वोदय न्यूज़-  दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दुख जताया है। उन्होंने इस घटना को “हादसा” करार देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर संवेदना व्यक्त की।

राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल गांधी ने घटना के करीब दो घंटे बाद एक्स पर लिखा —“दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की ख़बर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है। इस दुखद हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है।

इस दुख की घड़ी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक-संतप्त परिवारों के साथ खड़ा हूं और उन्हें अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।” उन्होंने इसे एक दुर्घटना (Accident) बताया, न कि आतंकी हमला — जिस पर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

AAP सांसद संजय सिंह का बयान — “पाकिस्तान का हाथ”

इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसे पाकिस्तान की साजिश बताया। उन्होंने कहा, “यह धमाका पाकिस्तान की ओर से किया गया हमला है। यह हमला लाल किले पर हुआ है, जो भारत के गौरव का प्रतीक है।”

यह भी पढ़े:- कार धमाके पर अमित शाह का भी आया बयान- “मौके पर पहुंच रहा हूं, सभी

संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- “मोदी के हाथों में देश सुरक्षित नहीं है।ऐसी घटिया हरकत पाकिस्तान ही कर सकता है। मोदी ने सीजफायर करके पाकिस्तानी दरिंदों का मनोबल बढ़ा दिया है।लाल किले पर हमला हमारे गौरव पर हमला है।”

अमित शाह घटनास्थल के लिए रवाना

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर, आईबी प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर पूरी जानकारी ली। अमित शाह ने कहा — “सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर आई-20 कार में धमाका हुआ।

इससे आसपास की गाड़ियों में आग लगी और कुछ लोग घायल हुए हैं।घटना की जांच सभी एंगल से की जाएगी।”गृह मंत्री जल्द ही घटनास्थल और अस्पताल दोनों जगह जाकर स्थिति की समीक्षा करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,388FansLike
133FollowersFollow
621SubscribersSubscribe
- Advertisement -[cricket_score]

Latest Articles