Thursday, November 13, 2025

Buy now

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

लखनऊ में आतंकी की गर्लफ्रेंड के घर रेड, भाई परवेज हिरासत में; एटीएस की पूछताछ जारी

न्यूज़ डेस्क/सर्वोदय न्यूज़:- दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके के बाद देशभर की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। जांच के दौरान फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन अंसारी, जो आतंकी मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है, के लखनऊ कनेक्शन सामने आए हैं।
उत्तर प्रदेश एटीएस ने सोमवार देर रात लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र के मुतक्कीपुर स्थित उसके घर पर छापा मारा और शाहीन के भाई डॉ. परवेज अंसारी को हिरासत में लिया है। उससे गहन पूछताछ जारी है।

छह नवंबर को इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से दिया था इस्तीफा

50 वर्षीय डॉ. परवेज अंसारी वर्ष 2021 से इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में सीनियर रेजीडेंट के पद पर कार्यरत थे।
छह नवंबर को उन्होंने अचानक इस्तीफा दे दिया था। उस समय किसी को इसकी वजह का अंदाजा नहीं था, लेकिन दिल्ली धमाके के बाद जब एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उसके घर छापा मारा, तो शक और गहरा गया।

बहन शाहीन की गिरफ्तारी के बाद मोबाइल हुआ बंद

एटीएस सूत्रों के अनुसार, डॉ. परवेज का मोबाइल 48 घंटे से बंद है। माना जा रहा है कि शाहीन की कार से AK-47 मिलने के बाद वह फरार हो गया था।

यह भी पढ़े:- फिर विवादित बयान देने लगे स्वामी प्रसाद मौर्य, बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री को बोले…

उसके पिता शाहिद अंसारी ने बताया कि परवेज उनसे अलग रहता था। पड़ोसियों के मुताबिक, वह बहुत कम बातचीत करता था और अपने घर पर अकेला ही रहता था।

घर पर कार और बाइक मिलीं

एटीएस टीम को उसके घर के बाहर सफेद आल्टो कार (UP 11 BD 3563) और स्पलेंडर बाइक (UP 32 CA 8537) मिली।
कार पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का गेट पास लगा हुआ था। जांच के दौरान घर में कई दस्तावेज मिले, जिन्हें एजेंसी ने जब्त कर लिया है।

पड़ोस में लगे कैमरों को भी किये गए चेक 

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन उसमें कुछ संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई।
सूत्रों के मुताबिक, एटीएस अब परवेज की कॉल डिटेल और बैंक ट्रांजेक्शंस की भी जांच कर रही है।

दिल्ली विस्फोट के बाद लखनऊ में पहली छापेमारी

गुजरात में तीन आतंकियों की गिरफ्तारी और दिल्ली के रेड फोर्ट धमाके के बाद से लखनऊ में यह पहली बड़ी कार्रवाई है।
एटीएस को शक है कि परवेज और शाहीन का नेटवर्क आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है, जिसका लिंक फरीदाबाद से लेकर कश्मीर तक फैला है।

परवेज का मेडिकल बैकग्राउंड

  • 2011: एरा मेडिकल कॉलेज, लखनऊ से MBBS
  • 2015: सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज, आगरा से MD (इंटरनल मेडिसिन)
  • 2021: इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में सीनियर रेजीडेंट नियुक्त
  • 2025: छह नवंबर को अचानक इस्तीफा

गांव के प्रधान मोहम्मद इमरान के अनुसार, परवेज की शादी बिहार में हुई थी, लेकिन वह अब पत्नी से अलग रह रहा था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,388FansLike
133FollowersFollow
621SubscribersSubscribe
- Advertisement -[cricket_score]

Latest Articles