नई दिल्ली/सर्वोदय न्यूज़:- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में 130वें संविधान संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने डीएमके और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब जेल में बैठे नेता सरकार नहीं चला पाएंगे।
क्या है 130वां संविधान संशोधन विधेयक?
अमित शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लोकसभा में यह विधेयक पेश किया है, जिसके अनुसार अगर कोई मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री जेल जाता है तो उसे अपने पद से इस्तीफा देना होगा।
उन्होंने कहा, “विपक्ष पूछता है कि इसकी क्या जरूरत है? लेकिन जब डीएमके के मंत्री के. पोनमुडी और सेंथिल बालाजी आठ महीने तक जेल में रहकर भी मंत्री बने रहे, तब यह सवाल खुद ब खुद जवाब मांगता है।”
डीएमके और कांग्रेस पर तीखा हमला
अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर व्यक्तिगत हमले करते हुए कहा:“स्टालिन बाबू का एक ही एजेंडा है – अपने बेटे उदयनिधि को मुख्यमंत्री बनाना, और सोनिया गांधी का एजेंडा है – राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना। लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं – न राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे, न उदयनिधि मुख्यमंत्री।”
डीएमके को बताया ‘देश की सबसे भ्रष्ट सरकार’
गृहमंत्री ने कहा कि डीएमके सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है।उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार ने एक के बाद एक घोटाले किए हैं। शाह ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी, एआईएडीएमके और एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने आंकड़े देते हुए बताया कि:NDA को 2024 लोकसभा चुनावों में 18% वोट जबकि AIADMK को 21% वोट मिल,यानि कुल मिलाकर एनडीए के पास लगभग 39% वोट शेयर है।



