सर्वोदय/ गोंडा:- मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड के बाद देशभर में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां पत्नियां अपने पतियों को डराने और धमकाने के लिए नीले ड्रम का जिक्र कर रही हैं। इसी कड़ी में अब गोंडा जिले का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने इंजीनियर पति को काटकर नीले ड्रम में भरने की धमकी दी।
क्या है पूरा मामला?
गोंडा के जल निगम में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत धर्मेंद्र कुशवाहा का अपनी पत्नी माया मौर्य के साथ विवाद बढ़ता जा रहा है।2016 में प्रेम विवाह किया था। बेटी के जन्म के बाद पत्नी के नाम पर चार पहिया वाहन और जमीन खरीदी।2022 में मकान निर्माण का ठेका पत्नी के रिश्तेदार नीरज मौर्य को दिया। धीरे-धीरे माया और नीरज के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं।
आपत्तिजनक हालत में पकड़ने पर मचा बवाल
धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी को नीरज के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई और पत्नी घर छोड़कर चली गई।माया नीरज के साथ घर लौटी और जबरन ताला तोड़कर अंदर घुस गई।घर से 15 ग्राम सोने की चेन और नकदी लेकर फरार हो गई। बाद में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें माया अपने पति को वाइपर से पीटती नजर आई।
पुलिस में शिकायत, फिर मिली जान से मारने की धमकी
1 सितंबर 2024 को धर्मेंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।29 मार्च 2025 को माया ने धर्मेंद्र और उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी।जब धर्मेंद्र ने विरोध किया, तो माया और नीरज ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान माया ने कहा, “अगर ज्यादा बोले तो मेरठ हत्याकांड की तरह तुम्हें भी काटकर नीले ड्रम में भरवा दूंगी।”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें माया को अपने पति को पीटते हुए देखा जा सकता है।



