न्यूज़ डेस्क/सर्वोदय न्यूज़:- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में फायर सर्विस नेटवर्क को और मज़बूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी ने आदेश दिया है कि हर 100 किमी की दूरी पर एक छोटी फायर चौकी स्थापित की जाए, जहां फायर टेंडर और आपात राहत उपकरण उपलब्ध होंगे। इससे आगजनी की स्थिति में गोल्डन ऑवर में राहत और बचाव कार्य तेजी से हो सकेगा।
1022 नए पदों के सृजन को मंजूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग की समीक्षा बैठक में 1022 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी। इनमें 98 राजपत्रित पद और 922 अराजपत्रित पद शामिल हैं।
इसके साथ ही राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय में भी नए पदों के सृजन और ट्रेनिंग सुविधाओं को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
हर 100 किमी पर बनेगी फायर चौकी
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेसवे और हाइवे पर हर 100 किलोमीटर की दूरी पर एक मिनी फायर स्टेशन (फायर चौकी) स्थापित की जाए। इन चौकियों में छोटे फायर टेंडर और प्रशिक्षित कर्मी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे ताकि किसी भी हादसे की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
केमिकल और रेडियोलॉजिकल हादसों के लिए विशेष यूनिट
मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया कि हर मंडल स्तर पर विशेष यूनिट गठित की जाए जो केमिकल, बायोलॉजिकल और रेडियोलॉजिकल हादसों से निपट सके।
यह भी पढ़े:- RRB NTPC Vacancy 2025: 12वीं पास के लिए रेलवे में 3050 पदों पर भर्ती…
यह यूनिट बहुमंजिला इमारतों, मॉल, और इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगने या विस्फोट की स्थिति में राहत कार्यों में मदद करेगी।
फायर सर्विस का होगा आधुनिकीकरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि फायर विभाग को केवल आग बुझाने तक सीमित न रखते हुए इसे आपदा प्रबंधन, रेस्क्यू ऑपरेशन, और आपात सेवाओं में भी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए विकसित किया जाए। इसके लिए फायर सर्विस को अत्याधुनिक उपकरणों, वाहन और डिजिटल मॉनिटरिंग सिस्टम से सुसज्जित किया जाएगा।
लेखा कैडर और प्रशासनिक सुधार
योगी सरकार ने प्रत्येक जिले में लेखा कैडर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं ताकि विभाग में वित्तीय पारदर्शिता और प्रशासनिक दक्षता सुनिश्चित की जा सके। साथ ही, समय-समय पर मॉल, मल्टीप्लेक्स और हाई-राइज बिल्डिंग्स का निरीक्षण करने के भी आदेश दिए गए हैं।
नए एयरपोर्ट्स पर फायर यूनिट्स की तैनाती
सरकार ने कुशीनगर, आजमगढ़, श्रावस्ती, कानपुर नगर, अयोध्या, अलीगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट और सोनभद्र एयरपोर्ट्स पर नई अग्निशमन इकाइयां तैनात कर दी हैं। इन ऑपरेशनल यूनिट्स से हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।
सीएम योगी बोले – “फायर सर्विस को बनाएं आपात प्रबंधन की रीढ़”
बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कहा,“अग्निशमन विभाग को केवल आग बुझाने तक सीमित नहीं रखना चाहिए। इसे आपदा प्रबंधन, रेस्क्यू और आपात सेवाओं में एक प्रमुख इकाई के रूप में तैयार किया जाए।”



