Friday, November 14, 2025

Buy now

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

‘रन फॉर यूनिटी’ के शुभारंभ पर बोले CM योगी – सरदार पटेल के आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि

न्यूज़ डेस्क/सर्वोदय न्यूज़:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन के साथ की और कहा कि -“भारत की एकता और अखंडता के लिए जिन्होंने अपना जीवन समर्पित किया, उन लौह पुरुष सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके आदर्शों को अपने आचरण में उतारें।”

‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की दिशा में कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन, समर्पण और त्याग हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। “इस राष्ट्रीय एकता दिवस पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि जाति, भाषा, धर्म और क्षेत्र से ऊपर उठकर भारत की अखंडता को सशक्त बनाएंगे।”

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 से ही देश में उन महान सपूतों को सम्मान देने की परंपरा शुरू हुई है जिन्होंने भारत को एक सूत्र में बांधा।

देशभर में 600 से अधिक स्थानों पर ‘रन फॉर यूनिटी’

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पूरे देश में 600 से अधिक स्थानों पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया, ताकि युवाओं में राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना प्रबल हो।
उन्होंने भारतीय परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा — ‘शिवो भूत्वा शिवं यजेत’ — जिसे हम पूजते हैं, हमें उसके अनुरूप स्वयं को ढालना चाहिए। केवल भाषणों में नहीं, बल्कि व्यवहार में एकता के मूल्य अपनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।”

563 रियासतों को जोड़कर रखी अखंड भारत की नींव

मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल के ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए कहा — “स्वतंत्रता के बाद जब ब्रिटिश साजिशें देश को तोड़ना चाहती थीं, तब सरदार पटेल ने 563 रियासतों को भारत गणराज्य में मिलाकर अखंड भारत की नींव रखी।”

उन्होंने कहा कि जब हैदराबाद और जूनागढ़ जैसी रियासतों ने विलय से इनकार किया, तब पटेल ने पहले संवाद का रास्ता अपनाया और बाद में कठोर निर्णय लेकर राष्ट्र की एकता को सुरक्षित किया। “प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाकर उसी संकल्प को साकार किया जो सरदार पटेल ने देखा था।”

उत्तर प्रदेश से केवड़िया जाएगा सांस्कृतिक दल

सीएम योगी ने बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश से एक सांस्कृतिक दल और हस्तशिल्पियों का प्रतिनिधिमंडल केवड़िया जाएगा। राज्यपाल के नेतृत्व में 12 नवंबर को केवड़िया में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि यह अवसर ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘स्वदेशी अभियान’ को मजबूत करने के साथ उत्तर प्रदेश के कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने का भी है।

75 जिलों में गूंजी राष्ट्रीय एकता की भावना

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें लाखों युवाओं, विद्यार्थियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, अधिकारियों और नागरिकों ने भाग लिया। “यह केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि भारत की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है।”

जातिवाद, परिवारवाद और छुआछूत से ऊपर उठने का आह्वान

मुख्यमंत्री ने कहा — “हमें उन सभी कुत्सित प्रयासों का विरोध करना चाहिए जो जातिवाद, परिवारवाद या छुआछूत के आधार पर समाज को बांटते हैं। सरदार पटेल का जीवन हमें सिखाता है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है।”

कार्यक्रम में मौजूद रहे वरिष्ठ नेता

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद बृजलाल और विधायकगण उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर भी प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दीं।  उन्होंने लिखा — “महान स्वतंत्रता सेनानी, लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

भारत की अखंडता हेतु उनके अथक प्रयास हमें ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प की सिद्धि के लिए सदैव प्रेरित करते रहेंगे।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,388FansLike
133FollowersFollow
621SubscribersSubscribe
- Advertisement -[cricket_score]

Latest Articles