न्यूज़ डेस्क/सर्वोदय न्यूज़:- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में चर्चित अभिषेक हत्याकांड में फरार चल रही आरोपी महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय को पुलिस ने 15 दिन बाद राजस्थान के भरतपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है।
पूजा पर आरोप है कि उसने अपने पति अशोक पांडेय के साथ मिलकर 3 लाख रुपये में शूटरों को सुपारी दी, जिसके बाद 26 सितंबर की रात टीवीएस शोरूम संचालक अभिषेक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पूजा शकुन पांडेय: कभी हिंदू महासभा की नेता, अब हत्या की आरोपी
महामंडलेश्वर पद पर रही पूजा शकुन पांडेय कभी अखिल भारत हिंदू महासभा की चर्चित चेहरा थीं, लेकिन अब वह हत्या की साजिश में मुख्य आरोपी हैं। घटना के बाद संगठन ने उन्हें निष्कासित कर दिया है।
यह भी पढ़े:- जेपीएनआईसी को लेकर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला: “हमने बनाया…
हत्या के तुरंत बाद वह बुर्का पहनकर फरार हो गई थीं। गाजियाबाद, हरिद्वार होते हुए वह भरतपुर पहुंची, जहाँ पुलिस ने बस से भागते समय गिरफ्तार कर लिया।
फरारी की पूरी कहानी: बुर्के में लेकर भागी थी 50 हजार रुपये
घटना के दिन अशोक पांडेय की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही पूजा बुर्का पहनकर घर से निकली और 50 हजार रुपये अपने साथ ले गई। गाजियाबाद में उसे एक आश्रम में शरण नहीं मिली, फिर वह हरिद्वार पहुँची। लगातार पुलिस दबाव के कारण किसी ने उसे पनाह नहीं दी। पूजा ने कुछ लोगों से मदद माँगी, जिससे पुलिस को उसका सुराग मिल गया। एएसपी मयंक पाठक के मुताबिक, पूजा से पूछताछ जारी है।
पुलिस कार्रवाई अब तक:
पूजा शकुन पांडेय के पति अशोक पांडेय पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। दो शूटरों को भी जेल भेजा गया है।पूजा पर ₹25,000 का इनाम घोषित था और ग़ैर-जमानती वारंट भी जारी था।
हत्या के पीछे की वजहें:
पुलिस के अनुसार, पूजा के अभिषेक गुप्ता से व्यक्तिगत संबंध थे। वह चाहती थी कि अभिषेक उससे दूरी न बनाए और टीवीएस शोरूम में पार्टनरशिप दे। इनकार के चलते पूजा ने पति के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।



