स्पोर्ट्स डेस्क/सर्वोदय न्यूज़:- एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने काफी ड्रामा किया। भारत से 14 सितंबर को खेले गए मैच के बाद “हैंडशेक विवाद” ने तूल पकड़ लिया, और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) लगातार आईसीसी पर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने का दबाव बना रहा था।
मैच के दिन पाकिस्तान की टीम एक घंटे देरी से मैदान पर उतरी। इसी दौरान PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी, पूर्व चेयरमैन नजम सेठी और पूर्व कप्तान रमीज राजा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले पर सफाई दी।
मोहसिन नकवी ने क्या कहा?
नकवी ने बताया कि,”बहिष्कार का फैसला बहुत बड़ा होता है, और हम इस पर नजर रखे हुए थे। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत कई सरकारी अधिकारियों के परामर्श और समर्थन के बाद तय किया गया कि टीम टूर्नामेंट खेलेगी।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान टीम के कोच, कप्तान और मैनेजर से बात की और हैंडशेक विवाद पर अफसोस जताया। नकवी ने कहा,”राजनीति और खेल को अलग रखना चाहिए। क्रिकेट को खेल ही रहने देना चाहिए।”
रमीज राजा का बड़ा आरोप – पाइक्रॉफ्ट भारत के ‘फिक्स्ड’ रेफरी?
पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा ने इस विवाद को और गंभीर बना दिया। उन्होंने कहा,”एंडी पाइक्रॉफ्ट 90 से ज्यादा बार भारत के मैचों में रेफरी रह चुके हैं। यह पक्षपातपूर्ण लगता है। एक न्यूट्रल प्लेटफॉर्म पर ऐसा नहीं होना चाहिए।” रमीज ने यह भी कहा कि प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की बातों से भी माहौल खराब हुआ।



