सर्वोदय/नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में कार्यरत IFS अधिकारी निधि तिवारी को प्रमोशन मिला है। 2014 बैच की विदेश सेवा अधिकारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव (Private Secretary) नियुक्त किया गया है। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इससे पहले, निधि तिवारी पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थीं।
निधि तिवारी की नियुक्ति पर आधिकारिक आदेश
सरकारी आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने IFS अधिकारी निधि तिवारी को पीएम मोदी की निजी सचिव बनाए जाने की स्वीकृति दी। 29 मार्च को जारी आदेश में कहा गया कि अब वे इस नए पद की जिम्मेदारी संभालेंगी।

कौन हैं निधि तिवारी?
2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी
2022 में PMO में डिप्टी सेक्रेटरी नियुक्त हुईं
विदेश मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर काम कर चुकी हैं
नई भूमिका में निधि तिवारी की जिम्मेदारियां
निजी सचिव के रूप में निधि तिवारी का कार्यक्षेत्र बेहद महत्वपूर्ण होगा। उनके कर्तव्यों में शामिल होगा—
पीएम मोदी के कार्यक्रमों का समन्वय, बैठकों का आयोजन,सरकारी विभागों से समन्वय स्थापित करना
आदेश के मुताबिक, निधि तिवारी का वेतन पे मैट्रिक्स लेवल-12 के तहत तय किया गया है।
महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और कदम
PMO में पहले भी महिला अधिकारियों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। निधि तिवारी की यह पदोन्नति महिला सशक्तीकरण का एक मजबूत संदेश देती है। साथ ही, वह प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की रहने वाली हैं, जो इस नियुक्ति को और खास बनाता है।



