न्यूज़ डेस्क/सर्वोदय न्यूज़:- समाजवादी पार्टी के संस्थापक और देश के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि के मौके पर आज शुक्रवार को सैफई स्थित समाधि स्थल पर भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भावुक मन से पुष्प अर्पित कर पिता को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सपा परिवार के लगभग सभी प्रमुख सदस्य और प्रदेशभर के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नेताजी को दी गई श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन
सुबह करीब 10:30 बजे अखिलेश यादव अपने परिवारजनों और पार्टी नेताओं के साथ समाधि स्थल पहुंचे। यहां नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया गया।
यादव परिवार का जमावड़ा
अखिलेश यादव के साथ इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव, अभयराम यादव, धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, अक्षय यादव, आदित्य यादव, अनुराग यादव, अंशुल यादव, आर्यन यादव, कार्तिकेय यादव जैसे प्रमुख पारिवारिक चेहरे भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े:– “मेरी शराफत को कमजोरी न समझें” – आजम खान पर सपा सांसद…
डिंपल यादव भी महिलाओं के साथ पहुंचीं
करीब 11 बजे सपा सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी परिवार की महिलाओं के साथ श्रद्धांजलि मंच पर पहुंचीं। सभी ने नेताजी की स्मृतियों को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।
प्रदेशभर से आए नेता और कार्यकर्ता
सिर्फ सैफई ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से विधायक, सांसद, जिला पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे। मंच पर श्रद्धांजलि सभा का संचालन किया गया, जहां नेताजी के योगदान और विचारों को याद किया गया।



