न्यूज़ डेस्क/सर्वोदय न्यूज़:- मेरठ के लोहियानगर इलाके में 25 अक्टूबर की रात हरि के खेत में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि शराब मांगने को लेकर विवाद हुआ था। शराब न मिलने पर आकिल ने 200 रुपये देने की मांग की, जिससे गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक आकिल पुत्र शौकीन, जाकिर कॉलोनी का निवासी था। घटना के समय पुलिस ने प्रारंभिक जांच में उन लोगों को क्लीन चिट दी, जिन्हें परिजन नामजद कर चुके थे। मोबाइल लोकेशन और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अरशद, आकिब, फैज, सादिक और अमन को हिरासत में लिया।
यह भी पढ़े:-मोदी के ‘कट्टा’ बयान पर आज़म खान का पलटवार – कहा, “हमारे यहां तो इसे बेचने वाले का बेटा
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी सभी आकिल के दोस्त थे। वारदात की रात आकिल नशे की हालत में हरि के खेत में पहुंचा था और दोस्तों से शराब मांगने लगा। शराब न मिलने पर उसने 200 रुपये देने का दबाव बनाया। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने मिलकर ईंट और पत्थर से आकिल की हत्या कर दी।
मीडिया से बातचीत में आरोपी खुलकर बोले कि आकिल ने गाली दी थी, इसलिए गुस्से में हत्या कर दी। सभी आरोपियों की उम्र 18 से 21 साल के बीच है और वे नशे के आदी हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
अरशद – लक्खीपुरा, आकिब – लक्खीपुरा, फैज – शाहजहां कॉलोनी, सादिक – शाहजहां कॉलोनी, अमन – शाहजहां कॉलोनी



