न्यूज़ डेस्क/सर्वोदय न्यूज़:- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के गंधु झाला गांव (मंझारा तौकली क्षेत्र) में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक आदमखोर भेड़िया दिनदहाड़े घर के आंगन में बैठे तीन वर्षीय मासूम को उसकी मां के सामने जबड़े में दबाकर ले गया। इस घटना से गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है।
मां की आंखों के सामने उठा ले गया मासूम
घटना दोपहर की बताई जा रही है। रक्षा राम का बेटा अंकेश, जो अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था, घर के बरामदे में बैठा दूध पी रहा था। उसकी मां भी आंगन में ही मौजूद थी। तभी अचानक एक भेड़िया घर में घुस आया और अंकेश को पकड़कर गन्ने के खेतों की ओर भाग गया। मां के चीखने-चिल्लाने पर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़े, लेकिन भेड़िया बच्चे को लेकर गायब हो गया।
गन्ने के खेत बन रहे जानवरों की छिपने की जगह
वन विभाग के डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया कि इलाके में फैले घने गन्ने के खेतों के कारण जानवरों को छिपने में आसानी हो रही है। विभाग की टीमें ग्रामीणों के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। हालांकि अब तक भेड़िया और बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
लगातार हो रहे हैं हमले, ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 11 दिनों में कई बार हिंसक जानवरों द्वारा हमले हुए हैं। वन विभाग पर लापरवाही और जानबूझकर गुमराह करने का आरोप लगाया गया है।लोगों ने कहा कि अधिकारी केवल खानापूर्ति कर रहे हैं, जबकि असली खतरा बढ़ता जा रहा है।
विधायक आनंद यादव पहुंचे पीड़ित परिवार के पास
समाजवादी पार्टी के विधायक आनंद यादव (कैसरगंज) ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने प्रशासन को भी तत्काल कार्रवाई के निर्देश देने की बात कही और कहा कि “ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। वन विभाग को जिम्मेदारी से काम करना होगा।”
गांव में शोक और चिंता का माहौल
गांव में लोग सदमे में हैं। बच्चे की सुरक्षित वापसी के लिए दुआएं की जा रही हैं। गांव में मातम पसरा है और रक्षा राम के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
प्रशासन से क्या मांग है ग्रामीणों की?
गांव में लोगों का कहना है कि आसपास पिंजरे लगाकर भेड़ियों को पकड़ने के साथ ही गन्ने के खेतों की गश्त बढ़ाने की अपील करने के साथ-साथ बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की योजना बनाई जाए एवं क्षेत्र में स्थायी वन चौकी स्थापित करने की मांग की है |



