न्यूज़ डेस्क/सर्वोदय न्यूज़:- उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक हैरान कर देने वाला चिकित्सा मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ डॉक्टरों को चौंकाया बल्कि सोशल मीडिया पर भी सनसनी फैला दी है। बुलंदशहर निवासी एक युवक, जो नशे की लत से जूझ रहा था, ने नशे की हालत में 29 चम्मच, 19 टूथब्रश और 2 पेन निगल लिए। युवक के पेट में तेज दर्द की शिकायत पर जब अस्पताल में जांच की गई, तब यह अजीबो-गरीब मामला सामने आया।
कैसे खुला राज?
यह मामला देवनंदनी अस्पताल, हापुड़ का है। बुलंदशहर निवासी सचिन (परिवर्तित नाम) को परिजनों ने गाजियाबाद के एक नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। बीते दिनों उसके पेट में असहनीय दर्द हुआ, जिसके बाद परिजन उसे हापुड़ स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे।
अस्पताल के डॉ. श्याम कुमार और डॉ. संजय राय के नेतृत्व में एक्सरे व स्कैनिंग की गई। जांच के बाद डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन का निर्णय लिया।
ऑपरेशन में निकलीं हैरतअंगेज चीजें
डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट से जो चीजें निकालीं, वह चौंकाने वाली थीं:29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश साथ ही 2 बॉल पेन निकले | डॉक्टरों ने बताया कि यह उनके करियर का “सबसे अजीब ऑपरेशन” था।
क्यों निगल गया ये सब?
परिजनों और डॉक्टरों के अनुसार, सचिन मानसिक रूप से तनाव में था और नशामुक्ति केंद्र में “पेट भर खाना नहीं मिलने” और “गुस्से में खुद को नुकसान पहुंचाने” के कारण वह टूथब्रश, चम्मच आदि निगलता रहा।
डॉक्टरों के मुताबिक, युवक को OCD (Obsessive Compulsive Disorder) और साइकोसिस जैसी मानसिक बीमारियों से पीड़ित माना जा रहा है, जो उसे यह सब करने के लिए प्रेरित करते रहे।
विशेषज्ञ क्या कहते हैं?
मेरठ स्थित न्यूरोसाइकेट्रिस्ट डॉ. रवि राणा ने बताया:”तनाव से शुरू होने वाला यह व्यवहार धीरे-धीरे मानसिक रोगों की ओर ले जाता है, जिसमें व्यक्ति बाल, धातु, प्लास्टिक, यहां तक कि ब्लेड जैसी चीजें भी निगलने लगता है। यह एक गंभीर मनोविकार है जिसे समय रहते उपचार की जरूरत होती है।”
युवक की हालत अब स्थिर
डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा है और मरीज की हालत अब स्थिर है। फिलहाल उसे निगरानी में रखा गया है और मनोवैज्ञानिक चिकित्सा दी जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।