न्यूज़ डेस्क/सर्वोदय न्यूज़:- दिल्ली में वायु प्रदूषण के खिलाफ लोगों का गुस्सा उबाल पर है। रविवार शाम बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी इंडिया गेट पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
दिल्ली पुलिस ने शांति भंग होने की आशंका के चलते इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर भारी पुलिस बल और अर्धसैनिक जवानों की तैनाती कर दी है। कर्तव्य पथ को आम लोगों और पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।
“हम लेकर रहेंगे आजादी” और “वी वॉन्ट जस्टिस” के नारे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों में पर्यावरण कार्यकर्ताओं, छात्र संगठनों और एनिमल वेलफेयर ग्रुप्स के सदस्य शामिल थे।
#WATCH | Delhi Police detain people protesting at India Gate, demanding that the government formulate policies to curb air pollution in the National Capital region. pic.twitter.com/ZHXikfxFdw
— ANI (@ANI) November 9, 2025
इनमें से कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का भी विरोध कर रहे थे, जिसमें शैक्षणिक संस्थानों और अस्पतालों से आवारा कुत्तों को हटाने की बात कही गई है।
प्रदर्शनकारियों ने “हम लेकर रहेंगे आजादी” और “वी वॉन्ट जस्टिस” के नारे लगाए। एक प्रदर्शनकारी ने कहा,“सरकार को पलूशन हटाने पर ध्यान देना चाहिए, न कि जानवरों को हटाने पर।”
इंडिया गेट तक पहुंचने के रास्ते बंद
इंडिया गेट और कर्तव्य पथ तक जाने वाले सभी मार्ग पुलिस ने बंद कर दिए हैं। मानसिंह रोड और आसपास के इलाकों में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।
#WATCH | Residents of Delhi protest at India Gate, demanding that the government formulate policies to curb air pollution in the National Capital region. pic.twitter.com/d04vjUd67X
— ANI (@ANI) November 9, 2025
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इंडिया गेट पर किसी भी तरह के प्रदर्शन की अनुमति नहीं है, इसलिए कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस की सख्ती पर भड़के प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस उन्हें शांतिपूर्ण विरोध की अनुमति नहीं दे रही। उन्होंने “दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद” के नारे भी लगाए।
#WATCH | Residents of Delhi protest at India Gate, demanding that the government formulate policies to curb air pollution in the National Capital region. pic.twitter.com/G03Ixjd3Dn
— ANI (@ANI) November 9, 2025
पुलिस ने जवाब में कहा कि दिल्ली में सिर्फ जंतर-मंतर को ही नामित विरोध स्थल के रूप में अनुमति दी गई है और वहीं प्रदर्शन की मंजूरी ली जा सकती है।
“लोग सिर्फ सांस लेने का अधिकार मांग रहे हैं” — प्रदर्शनकारी
एक प्रदर्शनकारी ने कहा,“निजी मॉनिटर्स दिखा रहे हैं कि दिल्ली का AQI कई जगहों पर 999 के पार चला गया है।सरकार ने अब तक न लॉकडाउन लगाया, न कोई ठोस कदम उठाया।
यह भी पढ़े:- बड़ी तबाही की साजिश नाकाम: साइनाइड से भी खतरनाक ‘रिसिन’ बना रहा था आतंकी
लोग सिर्फ सांस लेने का अधिकार मांग रहे हैं।”उन्होंने कहा कि अधिकारियों को क्लाउड सीडिंग जैसी बातें छोड़कर ठोस ऐक्शन लेना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट पर भी उठाए सवाल
एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा,“जब लोग सांस नहीं ले पा रहे, इनहेलर का सहारा ले रहे हैं, तब सुप्रीम कोर्ट आवारा कुत्तों को हटाने का आदेश दे रहा है। कोर्ट को चाहिए कि वह पलूशन पर ठोस दिशा-निर्देश दे, न कि अपना मजाक बनाए।”
भावरीन कंधारी बोलीं — GRAP के उपाय लागू नहीं किए गए
पर्यावरण कार्यकर्ता भावरीन कंधारी ने प्रदर्शन में शामिल होकर कहा, “हमने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा, पर हमें नहीं मिला।
VIDEO | Delhi: Civil society members raise demand to ‘declare health emergency’ during anti-pollution protest at India Gate.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/87BoG0NDLv
— Press Trust of India (@PTI_News) November 9, 2025
दिल्ली की हवा बेहद खतरनाक स्तर पर है लेकिन GRAP के उपाय लागू नहीं किए गए। कोई एडवाइजरी नहीं आई और उल्टा मैराथन जैसी गतिविधियां कराई जा रही हैं। हम माता-पिता हैं, कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है।”



