Thursday, November 13, 2025

Buy now

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

7 करोड़ कैश, 2.5 KG गोल्ड, लग्जरी घड़ियां… CBI की DIG भुल्लर पर बड़ी कार्रवाई, चौंकाने वाली बरामदगी

न्यूज़ डेस्क/सर्वोदय न्यूज़:- पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ रिश्वतखोरी मामले में CBI ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को CBI ने भुल्लर के पंजाब, चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें 7.5 करोड़ रुपये नकद, 2.5 किलो सोना, 26 लग्जरी ब्रांडेड घड़ियां और भारी मात्रा में संपत्ति से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए।

रिश्वत के बदले FIR खत्म करने का आरोप

यह मामला एक स्क्रैप डीलर की शिकायत पर शुरू हुआ, जिसमें कारोबारी ने आरोप लगाया कि DIG भुल्लर ने फर्जी FIR दर्ज कर उसे रिश्वत देने के लिए मजबूर किया। FIR खत्म करवाने के एवज में 8 लाख रुपये की मांग की गई थी। इसके बाद CBI ने जाल बिछाकर भुल्लर को रंगे हाथों पकड़ा।

यह भी पढ़े:- Dhanteras 2025: इस धनतेरस पर न भूलें खरीदना झाड़ू और धनिया, जानिए…

CBI छापेमारी में क्या-क्या मिला?

CBI अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान मिली सामग्री बेहद चौंकाने वाली है: 7.5 करोड़ रुपये नकद, करीब 2.5 किलो सोना,  26 लग्जरी घड़ियां (रॉलेक्स, राडो समेत), 50 से ज्यादा अचल संपत्तियों के दस्तावेज, लॉकर की चाबियां और बैंक खातों की जानकारी, समराला स्थित फार्महाउस से 4 बंदूकें, 100 कारतूस,  शराब की 108 बोतलें, 5.7 लाख रुपये नकद, 17 अतिरिक्त कारतूस , बिचौलिए के घर से 21 लाख रुपये नकद

हर महीने रिश्वत की डिमांड

जांच में खुलासा हुआ कि DIG भुल्लर ने सिर्फ एक बार ही नहीं, बल्कि हर महीने 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने की फिक्स डील बनाई थी। इससे परेशान होकर कारोबारी ने 11 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित CBI कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद यह पूरी कार्रवाई को अंजाम दी गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,388FansLike
133FollowersFollow
621SubscribersSubscribe
- Advertisement -[cricket_score]

Latest Articles