लखनऊ/ सर्वोदय:- IPL 2025 में धमाकेदार डेब्यू करने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है। सहवाग ने युवा बल्लेबाज को चेताया है कि अगर वे अभी से खुद को स्टार समझने लगे, तो अगला सीजन उनके लिए मुश्किल भरा हो सकता है। क्रिकेट के ‘नजफगढ़ के नवाब’ ने वैभव को विराट कोहली से प्रेरणा लेने की सलाह दी है और कहा है कि उन्हें 20 साल तक IPL खेलने का लक्ष्य रखना चाहिए।
ड्रीम डेब्यू के बाद फीका पड़ा प्रदर्शन
बिहार के समस्तीपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू करते हुए 34 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी में दो चौके और तीन छक्के शामिल थे। लेकिन इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने दूसरे मैच में वे 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए और कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए।
‘स्टारडम नहीं, स्थिरता जरूरी’ – वीरेंद्र सहवाग
क्रिकबज से बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “मैंने कई खिलाड़ियों को आते देखा है, जो दो-चार मैच में स्टार बन जाते हैं और फिर गिरते चले जाते हैं। अगर वैभव को लगता है कि IPL में खेलने और करोड़पति बनने से सब कुछ हासिल हो गया, तो शायद हम उन्हें अगले साल नहीं देख पाएंगे।” सहवाग ने आगे कहा कि एक खिलाड़ी को यह समझना चाहिए कि हर प्रदर्शन के साथ आलोचना और प्रशंसा दोनों मिलेंगी, इसलिए मैदान पर स्थिरता बनाए रखना बेहद जरूरी है।
कोहली से सीखने की दी सलाह
सहवाग ने कहा कि वैभव को विराट कोहली की तरह लंबी अवधि का लक्ष्य रखना चाहिए। “कोहली ने 19 साल की उम्र में IPL की शुरुआत की थी और अब तक सभी 18 सीजन खेल चुके हैं। वैभव को भी ऐसा ही लक्ष्य तय करना चाहिए।”
वैभव की कड़ी मेहनत की कहानी
वैभव की सफलता कोई तुक्का नहीं थी। उन्होंने महज 9 साल की उम्र में पटना की एक क्रिकेट अकादमी जॉइन की थी। समस्तीपुर से पटना की दूरी करीब 100 किलोमीटर है, लेकिन वैभव रोजाना सफर कर ट्रेनिंग के लिए पहुंचते थे। वह सुबह 7:30 बजे से लेकर शाम तक लगातार अभ्यास करते थे और यह रूटीन पिछले चार सालों से जारी है।
पहले ही बना चुके हैं कई रिकॉर्ड
IPL से पहले वैभव सूर्यवंशी ने 12 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अंडर-19 यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज़ शतक जड़ा और यूथ एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन किया। इन्हीं उपलब्धियों के दम पर उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा।



