न्यूज़ डेस्क/सर्वोदय न्यूज़:- समाजवादी पार्टी (सपा) के दो बड़े नेताओं – वरिष्ठ नेता आजम खान और रामपुर से नव-निर्वाचित सांसद मोहिब्बुल्ला नदवी के बीच चल रही सियासी खींचतान ने अब खुले तौर पर तूल पकड़ लिया है।
सांसद नदवी ने एक टीवी इंटरव्यू में आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा, “मेरी शराफत को मेरी कमजोरी न समझा जाए।” साथ ही उन्होंने कहा कि वो बुजुर्गों का सम्मान करते हैं लेकिन “हर शख्स को अपनी गलतियों में सुधार करना चाहिए।”
अखिलेश यादव की मुलाकात बनी विवाद की जड़
बात उस समय उभरी जब अखिलेश यादव ने बीते बुधवार रामपुर में आजम खान से अकेले मुलाकात की। आजम खान की यह शर्त थी कि किसी तीसरे को साथ न लाया जाए – जो कि माना जा रहा है कि इशारा नदवी की ओर था।
“मुझे रामपुर की 25 लाख जनता जानती है” – नदवी
नदवी ने कहा,“मुझे आजम खान के जानने या न जानने से कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे रामपुर की 25 लाख जनता ने चुना है, यही मेरे लिए सबसे बड़ी पहचान है।”
यह भी पढ़े:- नई गर्लफ्रेंड के साथ दिखे हार्दिक पंड्या! करवा चौथ पर दिल्ली की मॉडल…
उन्होंने यह भी बताया कि वह कई बार आजम खान से मिलने की कोशिश कर चुके हैं – ईद पर, जेल से रिहाई के बाद – लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।
“शख्स बड़ा नहीं, जनता बड़ी होती है” – सांसद की दो टूक
नदवी ने याद दिलाया कि उनके पूर्वज सात पीढ़ियों से रामपुर में हैं।“जो लोग कह रहे हैं कि वे मुझे नहीं जानते, मैं बता दूं कि मेरी जड़ें रामपुर में हैं। नवाब छोटे-बड़े नहीं होते, नवाबी जनता तय करती है।”
उन्होंने कहा कि 2024 में जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें टिकट दिया, तब महज 19 दिनों में जनता ने उन्हें सिर आंखों पर बैठा लिया।



