लखनऊ/सर्वोदय न्यूज़:- समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल द्वारा खुद को जान का खतरा बताए जाने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। पूजा ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को संभावित जिम्मेदार बताया है। इसके जवाब में अखिलेश ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीखी प्रतिक्रिया दी।
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
अखिलेश ने प्रेस से बातचीत में कहा,“अब अगर बीजेपी वाले पूजा पाल को मार देंगे, तो जेल हम चले जाएंगे। हालांकि मुझे यह बात नहीं कहनी चाहिए थी, लेकिन यह बेहद गंभीर मामला है।”
उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी व्यक्ति को अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है तो उसकी स्वतंत्र जांच कराई जानी चाहिए। अखिलेश ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें यूपी सरकार पर भरोसा नहीं है, इसलिए उन्होंने केंद्र सरकार से जांच कराने की मांग की है। “हमने इस बारे में गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार से न्याय मिलेगा। उत्तर प्रदेश की सरकार से तो हमें कोई उम्मीद नहीं है।”
पूजा पाल का पत्र: अखिलेश को ठहराया जिम्मेदार
पूर्व विधायक पूजा पाल ने शुक्रवार को अखिलेश यादव को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा:“अगर मेरी हत्या होती है तो इसके लिए अखिलेश यादव ही जिम्मेदार होंगे। उन्होंने मुझे बीच रास्ते में अपमानित कर छोड़ दिया, जिससे समाजवादी पार्टी के अपराधी समर्थकों का मनोबल बढ़ गया है।”
उन्होंने यह भी लिखा कि उन्हें सोशल मीडिया पर गालियां और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पत्र में उन्होंने भावुक होकर यह भी कहा कि “मेरे पति के हत्यारों को सजा मिल गई है, अब मुझे मौत भी मिले तो गर्व होगा।”
अखिलेश ने पूछा कि “जब पूजा पाल इतने वर्षों तक समाजवादी पार्टी में थीं तब उन्हें कोई खतरा क्यों नहीं था? अब खतरा क्यों है?” उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह सब जनता समझ रही है।



