Friday, November 14, 2025

Buy now

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव, पाकिस्तानी नागरिक खुद अपनी सरकार का उड़ा रहे मजाक!

नई दिल्ली/ सर्वोदय:-  22 अप्रैल को कश्मीर की खूबसूरत वादियों में पहलगाम के बैसारन घास के मैदान में आतंक ने अपना खौफनाक चेहरा दिखाया। आतंकियों ने निहत्थे नागरिकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस कायराना हमले ने भारत को झकझोर कर रख दिया। भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए — राजनयिक संबंध सीमित कर दिए गए और सिंधु जल संधि पर बातचीत भी रोक दी गई। तनाव चरम पर है, और दोनों देशों के बीच टकराव का खतरा बढ़ गया है। लेकिन इस बीच पाकिस्तान के आम नागरिकों ने एक अलग ही मोर्चा खोल दिया है — सोशल मीडिया पर अपनी सरकार और देश की हालत का जमकर मजाक उड़ाते हुए।

‘अगर हमला करना है तो 9 बजे से पहले कर लेना’ — पाकिस्तानियों का तंज!

पाकिस्तान में इन दिनों हालात कुछ ऐसे हैं कि लोग खुद ही अपने देश की कमजोरियों पर हंस रहे हैं।
एक यूजर ने तंज कसा,”अगर भारत को जंग करनी है तो 9 बजे से पहले कर ले, 9:15 पर तो हमारी गैस ही चली जाती है!”

यह कटाक्ष पाकिस्तान में हर रोज होने वाली बिजली और गैस कटौती पर सीधा वार था।

वहीं कराची की खतरनाक हवा पर एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “भारतीयों! कराची पर हमला करने आओ तो मोबाइल फोन भारत में छोड़ कर आना, यहां की हवा में इलेक्ट्रॉनिक्स भी खराब हो जाते हैं!”

‘लाहौर मांगने से पहले लाहौर कलंदर्स का मैच देख लो!’

तनाव के माहौल में भी पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी पीछे नहीं रहे।लाहौर कलंदर्स की खराब हालत पर चुटकी लेते हुए एक यूजर ने लिखा,”पहले टीवी पर लाहौर कलंदर्स का मैच देख लो, फिर लाहौर मांगने का सोचना… IPL में भी इन्हें खिलाना पड़ेगा!”

एक और यूजर ने व्यंग्य करते हुए कहा,”अगर भारत ने लाहौर में मेरे ऑफिस पर मिसाइल मारी… तो देख लेना, जब सब लोग ऑफिस में हों, तब मारना। अकेला बच जाऊंगा तो बवाल कर दूंगा!”

देश के आर्थिक संकट पर भी सोशल मीडिया पर खूब तंज देखने को मिले। किसी ने लिखा, “हमने आधी दुनिया का कर्ज़ देना है, इसलिए भारत हमें अटैक नहीं करेगा। सो जाओ सब!”

महंगाई, प्रदूषण और कर्ज के तले दबा पाकिस्तान

आज पाकिस्तान महंगाई, भारी कर्ज़ और खराब बुनियादी ढांचे से जूझ रहा है। कराची जैसे बड़े शहरों की वायु गुणवत्ता इतनी खराब है कि वह दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में गिना जाता है।

ऐसे में आम नागरिक सोशल मीडिया के जरिए अपनी निराशा और गुस्सा हास्य में बदल रहे हैं — और यही व्यंग्यपूर्ण अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,388FansLike
133FollowersFollow
621SubscribersSubscribe
- Advertisement -[cricket_score]

Latest Articles