Thursday, November 13, 2025

Buy now

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Team India Playing 11: पहले T20 में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन? जानिए आकाश चोपड़ा की चुनी टीम

स्पोर्ट्स डेस्क/सर्वोदय न्यूज़:-  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला बुधवार, 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा। मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन (Playing 11) चुनी है।

चोपड़ा का मानना है कि इस पहले मुकाबले में कुलदीप यादव को शुरुआती इलेवन में जगह नहीं मिल पाएगी। उन्होंने बताया कि टीम मैनेजमेंट नंबर 8 पर एक ऑलराउंडर खिलाने के मूड में है, इसलिए सिर्फ एक ही मुख्य स्पिनर टीम में शामिल किया जाएगा — जो कि वरुण चक्रवर्ती होंगे।

आकाश चोपड़ा ने बताया — कौन होंगे टॉप 6 बल्लेबाज

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा,“टीम के पहले छह खिलाड़ी लगभग तय हैं। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनर होंगे। नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव और चौथे पर तिलक वर्मा खेलेंगे। इसके बाद शिवम दुबे और संजू सैमसन 5वें और 6वें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि यह टॉप ऑर्डर पूरी तरह कन्फर्म है और टीम मैनेजमेंट इन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा करेगा।

स्पिन विभाग में संशय – कुलदीप या अक्षर?

आकाश चोपड़ा ने माना कि टीम बैलेंस को देखते हुए अक्षर पटेल को भी बाहर बैठना पड़ सकता है। उन्होंने कहा – “अगर टीम कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती दोनों को शामिल करती है तो अक्षर पटेल को बाहर रहना होगा। लेकिन अगर नितीश कुमार रेड्डी को नंबर 7 पर खिलाया जाता है, तो अक्षर पटेल को नंबर 8 पर रखा जा सकता है।”

उन्होंने आगे कहा कि यदि अक्षर पटेल नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हैं, तो यह उनके लिए थोड़ा जल्दी बल्लेबाजी करने की स्थिति होगी।

पेस अटैक – बुमराह और अर्शदीप पर भरोसा

चोपड़ा ने बताया कि उनके अनुसार जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पेस अटैक की अगुवाई करेंगे, जबकि हर्षित राणा तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में टीम में हो सकते हैं।
स्पिन विभाग में वरुण चक्रवर्ती मुख्य स्पिनर होंगे।

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई संभावित भारत की प्लेइंग 11

  1. अभिषेक शर्मा
  2. शुभमन गिल
  3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  4. तिलक वर्मा
  5. संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  6. शिवम दुबे
  7. अक्षर पटेल
  8. हर्षित राणा
  9. जसप्रीत बुमराह
  10. अर्शदीप सिंह
  11. वरुण चक्रवर्ती

आकाश चोपड़ा के अनुसार भारत की टीम युवा और संतुलित नज़र आ रही है। तेज गेंदबाजों में अनुभव और युवाओं का मिश्रण है, जबकि बल्लेबाजी क्रम में लचीलापन दिख रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या असली प्लेइंग 11 में भी इसी कॉम्बिनेशन को बरकरार रखा जाता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,388FansLike
133FollowersFollow
621SubscribersSubscribe
- Advertisement -[cricket_score]

Latest Articles