Thursday, November 13, 2025

Buy now

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

SECL Assistant Foreman Recruitment 2025: असिस्टेंट फॉरमैन के 543 पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

न्यूज़ डेस्क/सर्वोदय न्यूज़:- साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने असिस्टेंट फॉरमैन (Assistant Foreman) के 543 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 9 नवंबर 2025 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SECL की आधिकारिक वेबसाइट www.secl-cil.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SECL Assistant Foreman Recruitment 2025: प्रमुख विवरण

जानकारी विवरण
संगठन का नाम South Eastern Coalfields Limited (SECL)
पद का नाम Assistant Foreman (Electrical) T&S Grade-C
कुल पद 543
आवेदन शुरू होने की तिथि 16 अक्टूबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 9 नवंबर 2025
आवेदन मोड Online
आधिकारिक वेबसाइट www.secl-cil.in

शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट फॉरमैन (इलेक्ट्रिकल) T&S ग्रेड-C (ट्रेनी)

  • AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (3 वर्ष का कोर्स) या
  • इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री

असिस्टेंट फॉरमैन (इलेक्ट्रिकल) T&S ग्रेड-C

  • डिप्लोमा या नॉन-डिप्लोमा धारक,
  • जिनके पास भारतीय विद्युत नियमों के तहत मान्य इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर सर्टिफिकेट (माइन्स/खनन क्षेत्र के साथ) होना चाहिए।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

भर्ती की प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

परीक्षा पैटर्न:

  • कुल प्रश्न: 100
  • प्रत्येक प्रश्न: 1 अंक
  • कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं (संभावित)

यह भी पढ़े:- क्रिकेटर दीप्ति शर्मा की उपलब्धि यूपी पुलिस का गौरव -डीजीपी राजीव कृष्ण

प्रश्न पत्र के तीन भाग होंगे:

  1. मेंटल और क्वांटिटेटिव एबिलिटी
  2. लॉजिकल एंड रीजनिंग स्किल
  3. जनरल अवेयरनेस + CIL/SECL नॉलेज + विषय संबंधी प्रश्न

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply for SECL Recruitment 2025)

  1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.secl-cil.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर Recruitment Section में जाएं और “Assistant Foreman Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. नया रजिस्ट्रेशन (Registration) करें।
  4. यूजर ID और पासवर्ड से Login करें।
  5. आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  6. सबमिट करने से पहले आवेदन की सभी जानकारी ध्यानपूर्वक जांचें।
  7. आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखें।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

  • आवेदन प्रारंभ: 16 अक्टूबर 2025
  • अंतिम तिथि: 9 नवंबर 2025
  • परीक्षा तिथि (अपेक्षित): दिसंबर 2025

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,388FansLike
133FollowersFollow
621SubscribersSubscribe
- Advertisement -[cricket_score]

Latest Articles