न्यूज़ डेस्क/सर्वोदय न्यूज़:- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां को लेकर एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है। पूर्व राज्यसभा सांसद शाहिद सिद्दीकी ने कहा है कि जेल में आजम खां को धीमा जहर दिया जा रहा था, जिस कारण वह काफी बीमार हो गए। इस दावे के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई है।
शाहिद सिद्दीकी का दावा – खुद बना रहे थे खाना
शाहिद सिद्दीकी ने दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती आजम खां से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि,”जेल में उन्हें जहर दिया जा रहा था। वह खुद खाना बनाकर खा रहे थे ताकि किसी और पर निर्भर न रहना पड़े।”
आजम खां ने दी सफाई – सतर्क जरूर हुआ था, लेकिन खुद खाना नहीं बना सकता
सोमवार को इलाज के बाद रामपुर लौटे आजम खां ने शाहिद सिद्दीकी के दावे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा:”शायद शाहिद भाई को मेरी बात समझने में कुछ गलती हुई है। मैंने यह जरूर कहा था कि मुख्तार अंसारी की मौत और धीमे जहर की खबरों से मैं सतर्क हो गया था, लेकिन खुद खाना बनाना मेरे लिए संभव नहीं था।”
यह भी पढ़े:- लॉरेंस बिश्नोई गैंग को इस देश ने घोषित किया आतंकवादी संगठन
आजम ने कहा कि,”मैं बहुत कम खाना खा रहा था। कभी आधी रोटी दिन में और आधी रात को खाता था। कई बार नींबू का अचार ही बना लेता था।”
अस्पताल में भर्ती, अब सेहत में सुधार
बता दें कि आजम खां को सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद 23 सितंबर 2025 को 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा किया गया था। दो दिन रामपुर में रहने के बाद वे इलाज के लिए दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती हो गए थे।
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सतर्क हुए आजम
आजम खां ने माना कि जेल में रहने के दौरान वह मानसिक रूप से तनाव में थे और मुख्तार अंसारी की मौत के बाद खुद को लेकर भी सतर्क हो गए थे। उन्होंने कहा,”पांच साल तक एक छोटी कोठरी में अकेले रहने से सेहत पर असर पड़ना लाजमी था।”



