Thursday, November 13, 2025

Buy now

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Bihar Elections 2025: ‘टाइगर जिंदा’ के बाद ‘अलविदा चाचा’, काउंटिंग से पहले पोस्टर वॉर से गरमाई सियासत

न्यूज़ डेस्क/सर्वोदय न्यूज़:- बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना 14 नवंबर (शुक्रवार) को होने वाली है, लेकिन उससे पहले ही राजधानी पटना में पोस्टर वॉर ने चुनावी माहौल को गरमा दिया है।
एक ओर जेडीयू (JDU) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में “टाइगर अभी जिंदा है” का नारा बुलंद किया है, वहीं आरजेडी (RJD) ने पलटवार करते हुए “अलविदा चाचा” लिखे पोस्टर लगाकर महागठबंधन की जीत का दावा किया है।

पटना की दीवारों पर पोस्टर पॉलिटिक्स

आरजेडी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टरों में नीतीश कुमार और अमित शाह को निशाने पर लिया गया है। पोस्टर में तेजस्वी यादव के साथ समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव खड़े दिख रहे हैं। इसके ऊपर लालू यादव और मुलायम सिंह यादव की तस्वीरें लगी हैं।
यह पोस्टर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश युवा अध्यक्ष धर्मवीर यादव द्वारा लगाए गए हैं। पोस्टर पर लिखा गया है – “जनता हुंकार भरती है तो महलों की नींव उखड़ती है, सांसों के बल ताज हवा में उड़ती है, सिंहासन खाली करो कि तेजस्वी सरकार आती है।” इस पोस्टर में नीतीश कुमार और अमित शाह के कार्टून चित्र भी बनाए गए हैं।

जेडीयू का पलटवार: ‘टाइगर अभी जिंदा है’

एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित जेडीयू ने नीतीश कुमार को मजबूत नेता के रूप में पेश किया है। पोस्टर में लिखा है – “टाइगर अभी जिंदा है”, जिसमें नीतीश कुमार की आत्मविश्वास भरी तस्वीर लगाई गई है। पार्टी का दावा है कि उनके नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने जा रही है।

बीजेपी का संदेश: ‘नरेंद्र-नीतीश भाई भाई’

इसी बीच बीजेपी कार्यालय पर भी नए पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को “भाई-भाई” के रूप में दिखाया गया है।

यह भी पढ़े:- आज का राशिफल 13 नवंबर 2025: जानें कैसा रहेगा आपका दिन, किसे मिलेगी

पोस्टर में यह संदेश दिया गया है कि एनडीए गठबंधन में एकजुटता कायम है और सभी दल मिलकर बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।इन पोस्टरों में लालू यादव के जंगलराज का भी जिक्र किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में कहा था — “नरेंद्र और नीतीश आपके दो भाई हैं।”

तेजस्वी ने एग्जिट पोल को बताया ‘फर्जी’

वहीं तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को खारिज करते हुए कहा कि यह “पीएओ के दबाव में तैयार किया गया डेटा” है। तेजस्वी का दावा है कि महागठबंधन सरकार बनने जा रही है और जनता बदलाव का मन बना चुकी है।

क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल्स?

अधिकांश एग्जिट पोल्स में नीतीश कुमार की सरकार की वापसी के संकेत दिए गए हैं, जबकि कुछ सर्वे में तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली महागठबंधन को बढ़त दिखाई गई है। 14 नवंबर को होने वाली मतगणना से पहले ही बिहार की सियासत का पारा चढ़ गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,388FansLike
133FollowersFollow
621SubscribersSubscribe
- Advertisement -[cricket_score]

Latest Articles