मुंबई/सर्वोदय(मनोरंजन) – बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार यह धमकी परिवहन विभाग के वर्ली ऑफिस के आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर पर भेजे गए एक संदेश के जरिए दी गई, जिसमें अभिनेता को उनके घर में घुसकर जान से मारने और उनकी गाड़ी को बम से उड़ाने की बात कही गई है।
मुंबई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस साइबर सेल और इंटेलिजेंस एजेंसियां इस धमकी के पीछे के शख्स या गिरोह की पहचान में जुट गई हैं।
एक साल पहले भी हुई थी फायरिंग
गौरतलब है कि ठीक एक साल पहले, 14 अप्रैल 2024 को सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की घटना हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली थी। अब एक बार फिर उसी तारीख को धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
लगातार मिलती रही हैं धमकियाँ
पिछले कुछ वर्षों में सलमान को कई बार धमकियाँ मिल चुकी हैं। 2023 में उन्हें गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की ओर से ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी। 2022 में उनके घर के बाहर एक पत्र मिला था जिसमें हत्या की चेतावनी दी गई थी। इसके अलावा 2024 में कुछ संदिग्धों ने उनके पनवेल फार्महाउस में घुसने की कोशिश भी की थी।
Y+ सुरक्षा में हैं सलमान
बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी हुई है। उनकी गाड़ी और गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी को बुलेटप्रूफ किया गया है। निजी सुरक्षा दस्ते के साथ-साथ सरकारी कमांडो भी उनकी सुरक्षा में तैनात हैं।
परिवार की प्रतिक्रिया
सलमान खान के पिता सलीम खान ने पूर्व में ऐसी धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “मौत जब आनी होगी तब आएगी, किसी के कहने से नहीं।” वहीं सलमान खान ने कहा था कि उन्हें ईश्वर पर पूरा भरोसा है और वे बिना डरे अपनी जिंदगी और काम को जारी रखेंगे।
पुलिस इस मामले की जांच हर ऐंगल से कर रही है और जल्द ही धमकी देने वाले की पहचान करने का प्रयास कर रही है।



