सर्वोदय/अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के मंडराक थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपनी बेटी की शादी से ठीक 9 दिन पहले अपने ही होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। महिला सिर्फ दामाद के साथ ही नहीं भागी, बल्कि घर में रखे लाखों रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण भी साथ ले गई।
घटना अलीगढ़ के मनोहरपुर गांव की है, जहां रहने वाले जितेंद्र कुमार ने अपनी बेटी शिवानी की शादी 16 अप्रैल को छर्रा थाना क्षेत्र के एक युवक राहुल उर्फ शिवा से तय की थी। शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन उसी दौरान जितेंद्र की पत्नी और शिवानी की मां ने अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ मिलकर घर में रखे करीब 3.5 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के गहनों के साथ घर छोड़ दिया।
बेटी की टूटी दुनिया
शिवानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह अपनी शादी को लेकर बेहद उत्साहित थी और तैयारियों में जुटी थी, लेकिन उसकी मां ने जिस दामाद के साथ उसकी शादी होनी थी, उसी से प्रेमसंबंध बना लिए और साथ फरार हो गई। शिवानी ने बताया कि उसकी मां पिछले तीन महीने से राहुल से फोन पर लगातार बात कर रही थी। इस हरकत ने उसके सारे सपने तोड़ दिए हैं।
पिता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
शिवानी के पिता जितेंद्र कुमार, जो बेंगलुरु में व्यवसाय करते हैं, अपनी बेटी की शादी के लिए घर लौटे थे। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले ही शक था कि राहुल उनकी बेटी की जगह उनकी पत्नी से ज्यादा बात करता है। जब उन्होंने राहुल से फोन पर बात की तो शुरुआत में वह सास के साथ होने की बात से इंकार करता रहा। लेकिन आखिरकार उसने कबूल कर लिया कि वह उसकी पत्नी के साथ है और जितेंद्र को उसे अब भूल जाने की सलाह दी।
परिवार में मचा कोहराम
इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बेटी शिवानी की तबीयत बिगड़ गई है और उसका घर पर ही इलाज चल रहा है। परिवार ने पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला और युवक दोनों के फोन नंबर सर्विलांस पर लगा दिए हैं और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बेटी ने मां से तोड़ा रिश्ता
शिवानी ने साफ शब्दों में कहा है कि अब उसका अपनी मां से कोई रिश्ता नहीं रहा। वह चाहती है कि राहुल के परिवार से लिए गए 1 लाख रुपये (50 हजार नकद व 50 हजार फोन पे) और गहने वापस मिले। शिवानी ने कहा, “अब मेरी मां कहीं भी जाकर मरे, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।”



