Friday, November 14, 2025

Buy now

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

सेलिना जेटली ने पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुख, बचपन की कश्मीर यादों को किया साझा

नई दिल्ली/सर्वोदय:- पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। आम नागरिकों से लेकर देश की नामचीन हस्तियां इस घटना की कड़ी निंदा कर रही हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली ने भी सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपना दर्द साझा किया है। उन्होंने अपने बचपन के उन दिनों को याद किया जब वे कश्मीर की खूबसूरत वादियों में एक आर्मी अफसर की बेटी के तौर पर रहती थीं, लेकिन उन खूबसूरत पलों के साथ डर और असुरक्षा भी उनके जीवन का हिस्सा थे।

सेलिना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “शैव भूमि में एक सैनिक की बेटी गोलियों से तो बच गई, लेकिन डर से नहीं।” उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें आर्म्ड गार्ड्स की निगरानी में स्कूल जाना पड़ता था और फायरिंग जैसी स्थिति में छिपने की ट्रेनिंग दी जाती थी।

उन्होंने अपने बचपन की कुछ दुर्लभ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें वे जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप के नॉर्थ स्टार कैंप में करीब 8 या 9 साल की उम्र में नजर आ रही हैं। पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया कि उनका बचपन देश के अलग-अलग पहाड़ी इलाकों जैसे कश्मीर, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश की आर्मी पोस्ट पर बीता।

सेलिना ने आगे लिखा, “एक ऐसा क्षेत्र जिसे कभी ‘ऋषि वैर’ यानी संतों की घाटी कहा जाता था, जहां हिन्दू ज्ञान, शैव परंपरा और समृद्ध कश्मीरी संस्कृति फलती-फूलती थी, वह आज हिंसा और आतंकवाद का गढ़ बन गया है।”

हाल ही में हुए पहलगाम हमले पर गुस्सा जाहिर करते हुए सेलिना ने कहा, “दशकों से आतंक ने हमारे पहाड़ों की शांति और सुंदरता को ढक दिया है। यह अब या कभी नहीं का समय है। हमें इस डर के चक्रव्यूह को खत्म करना ही होगा जिसने पीढ़ियों को प्रभावित किया है।”

उन्होंने अपनी पोस्ट के अंत में ‘जय हिंद’ का नारा लगाते हुए देशवासियों से आतंक और डर के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,388FansLike
133FollowersFollow
621SubscribersSubscribe
- Advertisement -[cricket_score]

Latest Articles