न्यूज़ डेस्क/सर्वोदय न्यूज़:- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रविवार को बरेली दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। पाठक ने कहा कि “राहुल गांधी को खुद ही नहीं पता कि वे क्या करना चाहते हैं और कहां खड़े हैं।” उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी पार्टी जब भी सत्ता में आई, राज्य में जंगलराज कायम हुआ।
पाठक ने कहा, “सपा की सरकारों में गुंडे-माफिया फलते-फूलते रहे, लेकिन हमारी सरकार में वे प्रदेश छोड़कर भागने को मजबूर हो गए।” उन्होंने अखिलेश यादव के उस बयान को भी खारिज किया जिसमें सपा प्रमुख ने यूपी में पुलिस मुठभेड़ों पर सवाल खड़े किए थे।
सेवा पखवाड़ा के तहत ‘नमो मैराथन’ का आयोजन
डिप्टी सीएम पाठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से महात्मा गांधी जयंती तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित ‘नमो युवा रन’ मैराथन के शुभारंभ के लिए बरेली पहुंचे। स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस दौड़ को पाठक ने सुबह 6:30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह पांच किलोमीटर लंबी मैराथन स्टेडियम से शुरू होकर आईवीआरआई गेट तक गई और वहीं से लौटकर समाप्त हुई। आयोजन में हजारों बच्चों और युवाओं ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
पुरस्कार और सुविधाएं
प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए:
- प्रथम पुरस्कार – ₹5100
- द्वितीय पुरस्कार – ₹3100
- तृतीय पुरस्कार – ₹2100
- प्रोत्साहन पुरस्कार – ₹1000 (तीन प्रतिभागियों को)
सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट और प्रमाण पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के लिए चाय-नाश्ता, पीने का पानी और मेडिकल सुविधा की समुचित व्यवस्था की गई थी।
इस आयोजन का नेतृत्व भाजपा युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अमन सक्सेना और क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने किया।



