Friday, November 14, 2025

Buy now

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

राणा सांगा विवाद के बीच अलीगढ़ में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला

अलीगढ़/सर्वोदय-: राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के बाद शुरू हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर शनिवार को अलीगढ़ के गभाना टोल प्लाजा के निकट हमला हुआ। हमले का आरोप करणी सेना और क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों पर लगाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता टोल प्लाजा के पास एकत्र हुए और जैसे ही सपा सांसद का काफिला वहां पहुंचा, काफिले की गाड़ियों पर टायर फेंके गए। टायर फेंके जाने से काफिले की कई गाड़ियाँ आपस में टकरा गईं और अफरा-तफरी मच गई।

घटना के बाद सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमें टोल पर रोका गया, यह बहुत गंभीर मामला है। बुलंदशहर में दलितों के उत्पीड़न की 6 घटनाएं सामने आई हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं – बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, बारातें रोकी जा रही हैं और बाबा साहब की प्रतिमाएं तोड़ी जा रही हैं।”

हमले के बाद अलीगढ़ पुलिस ने सांसद सुमन की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उन्हें अलीगढ़ सीमा से बाहर हाथरस सीमा तक सुरक्षित पहुंचाया और आगरा रवाना कर दिया।

गौरतलब है कि रामजीलाल सुमन द्वारा राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के बाद करणी सेना समेत क्षत्रिय संगठनों ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। इससे पहले आगरा स्थित उनके निवास पर भी करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ की गई थी।

अपनी जान को खतरा बताते हुए सपा सांसद ने हाईकोर्ट और राज्यसभा के उपसभापति को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। फिलहाल उनके आगरा स्थित आवास पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,388FansLike
133FollowersFollow
621SubscribersSubscribe
- Advertisement -[cricket_score]

Latest Articles